Poll of Exit Polls में जानिए- दिल्ली में हैट्रिक लगाएगी AAP या खत्म होगा बीजेपी का वनवास?

Poll of Exit Polls: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को वोटिंग खत्म होने के बाद टीवी चैनलों और सर्वे एजेंसी की ओर से जारी एग्जिट पोल को देखें तो अरविंद केजरीवाल सरकार की सत्ता में बहुमत से वापसी होती नजर आ रही है. टीवी चैनलों ने अपने एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 44 से 68 सीटें तक दी हैं. हालांकि बीजेपी की स्थिति भी 2015 के चुनाव की तुलना में सुधरती दिख रही है. 2015 में सिर्फ तीन सीट पाने वाली बीजेपी को इस बार दो से लेकर 26 सीटें मिलने के संकेत हैं. दिल्ली में सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है और ज्यादातर Exit Poll में आम आदमी पार्टी को 50 से अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं.


एबीपी न्यूज़-सी वोटर के मुताबिक, दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में आम आदमी पार्टी को 51 से 65 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी के खाते में 3 से 17 सीटें जा सकती है. वहीं कांग्रेस को 0 से 3 सीट पर संतोष करना पड़ सकता है. इसके औसत को देखें तो AAP को 58, बीजेपी को 10 और दो सीट कांग्रेस को मिल सकती है.


क्या कहता है Poll of Exit Polls?

टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल की मानें तो आम आदमी पार्टी दिल्ली में 47 सीटें जीत रही है, वहीं बीजेपी को 23 सीटें मिलेंगी, जबकि कांग्रेस और अन्य के खाते में शून्य सीटें हैं. इसी तरह रिपब्लिक ने आम आदमी पार्टी को 48 से 61, बीजेपी को 9 से 21 और कांग्रेस को शून्य से एक सीटें दीं हैं. टीवी 9 भारतवर्ष ने आम आदमी पार्टी के खाते में 54, बीजेपी को 15 और कांग्रेस को एक सीट दी है. आज तक-एक्सिस ने आम आदमी पार्टी को 59 से 68 सीटें दी हैं, जबकि बीजेपी को दो से 11 सीटें और कांग्रेस को एक भी सीट न मिलने की बात कही है.




सर्वे एजेंसी/चैनलAAPBJPCongress
एबीपी-सी वोटर51-65 सीट3-17 सीट0-3 सीट
आज तक-एक्सिस माई इंडिया59-682-110
रिपब्लिक-जन की बात48-619-210-1
टाइम्स नाऊ-आईपीएसओएस47230
टीवी-9 और सिसरो54151
इंडिया न्यूज़-नेता53-5711-170-2
पोल ऑफ एग्जिट पोल्स56131

2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी मात्र तीन सीट पर सिमट गई थी और वहीं कांग्रेस खाता खोलने में भी नाकामयाब रही थी. इस बार के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सीटों का थोड़ा नुकसान होता दिख रहा है.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST