राजद नेताओं को बताया गया लालू का दिया जीत का मंत्र, कहा- घर-घर घूमें, सब को जोड़ें

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में आठ महीने का वक्त बचा है, इसलिए राजद अभी से ही मिशन मोड में आ गई है। गुरुवार को 10, सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के घर में राजद के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में चुनाव के लिए लालू यादव द्वारा दिए गए टिप्स साझा किए गए। लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों रिम्स में उनसे मिलने गए थे, तब लालू ने कहा था- घर-घर जाओ, लोगों से मिलो, उनकी समस्याओं के समाधान के लिए काम करो, तभी पार्टी की जीत होगी। 

प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, आलोक मेहता समेत राजद के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में यह तय किया गया कि लालू यादव जिसे उम्मीदवार बनाएंगे, उसके लिए सभी कार्यकर्ता जुट जाएंगे। इससे पहले रविवार को तेजस्वी ने राजद के नए जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की थी। बैठक में जगदानंद सिंह ने कहा था कि राजद में कोई गुटबाजी नहीं चलेगी। राजद में सिर्फ एक ही गुट होगा 'लालू गुट'। तेजस्वी ने कहा था कि कुछ दिनों बाद बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ अपनी यात्रा शुरू करेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST