लोजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस कुमार बोले - एनपीआर से डरने की जरूरत नही

Rohtash: (रंजन कुमार)लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज ने कहा है कि NPR से किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। यह एक सामान्य जनगणना है। जिसमें लोगों के जनसंख्या तथा उनके संबंध में जानकारी इकट्ठा की जाती है। यह हर साल होती है। लेकिन इसको लेकर जो तरह-तरह के अफवाह फैलाई जा रही हैं। यह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आज सासाराम में प्रेस वार्ता किया तथा कहा की हर सरकार का हक है कि वह अपने नागरिकों के बारे में जाने।
लेकिन इसको लेकर गलतफहमी पैदा करना नासमझी है। उन्होंने तेजस्वी यादव के बेरोजगारी को लेकर निकाले गये यात्रा पर भी सवाल खड़ा किए तथा कहा कि जो भी लोग योग्य हैं, उन्हें रोजगार जरूर मिलती है। अब अयोग्य लोगों को वह किस प्रकार के रोजगार की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का एजेंडा स्पष्ट नहीं है। बेरोजगारी हटाने को लेकर सरकारें भी काम कर रही हैं। उन्हें इसमें सहयोग करना चाहिए। लेकिन बेरोजगारी कैसे हटे, इसके लिए उनके पास कोई योजना नहीं है।


Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST