केंद्र सरकार बेरोज़गारी और गरीबी पर बात नहीं करती है- इमरान प्रतापगढ़ी

बेगूसराय-बलिया, कृष्णनंदन सिंह: लखमिनियांं इंक़लाबी फूल चौक पर 12 जनवरी से एनआरसी, सीएए व एनपीआर के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरना में शामिल होने आए मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी और सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद जहाँगीर ने भी विशाल धरना में जनता को संबोधित किया। इमरान प्रतापगढ़ी ने बेगूसराय जिले के विभिन्न गांव से आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सीएए, एनआरसी व एनपीआर कानून को लागू करके देश के भाई चारा को नुकसान पहुंचाए जाने की कोशिश की जा रही है। गरीब के पास रहने को घर नहीं है फिर आखिर वह जमीनों के कागजात कहां से दिखाएगा। देश के पढ़े लिखे लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। यह सब से बड़ी समस्या है सरकार नौजवानो को रोजगार दे।
सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद जहांगीर ने कहा कि अगर यह काला कानून लागू होता है तो लाखों लोग जो सड़कों पर अपनी जिंदगी बिताते हैं। वह कहां से अपने आप को साबित करेंगे। क्योंकि उनके पास तो कोई कागजात नहीं है। इस तरह के कानून को लागू करके कहीं न कहीं एक बड़ी आबादी को डिटेंशन सेंटर भेजने की तैयारी की जा रही। देश के मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार बेरोज़गारी पर बात नहीं करती है। बल्कि हमेशा ऐसे मुद्दों पे बात करती जिससे जनता असली मुद्दों से भटक जाती है।
इस विशाल धरना प्रदर्शन में हजारों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST