सरपंच संघ ने मानव श्रृंखला में नहीं होंगे शामिल बैठक कर लिया गया निर्णय

सरपंच संघ ने मानव श्रृंखला में नहीं होंगे शामिल बैठक में लिया गया निर्णय !

बेगूसराय -बलिया, कृष्णनंदन सिंह: बलिया पटेल चौक स्थित भगवान सिंह के आवास पर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सरपंच संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष भगवान सिंह ने किया। इसकी जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा क्षेत्र के किसी भी सरपंच को मानदेय, चौकीदार सहित किसी भी प्रकार की सुविधा नहींं दी है। उन्होंनेे कहा कि राज्य की सरकार सरपंच को आज तक आश्वासन देकर ठगने का काम किया है।
जिसको लेकर प्रदेश संघ के आहवान पर हम लोगों ने मानव श्रृंखला का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। बैठक में भगतपुर के सरपंच मक्खन शर्मा, पोखरिया के सरपंच पप्पू चौधरी, राहतपुर के सरपंच विजय कुमार सिंह, नूरजमापुर के सरपंच सुभाष पासवान, सालेहचक के सरपंच अजमून खातून, बड़ी बलिया के सरपंच अजीमा बेेेगम, परमानंदपुर के सरपंच सुनीता ठाकुुुर, फतेहपुर के सरपंच नित्यानंद सिंह आदि शामिल थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST