छात्रों के समर्थन के लिए जेएनयू पहुंचीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण

DESK: दो दिन पहले ही जेएनयू कैंपस में कुछ नक़ाबपोश लोगों ने छात्रों और टीचर्स को निशाना बनाया था और तोड़फोड़ की थी. इसके बाद से दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में छात्रों और अन्य लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रदर्शन किए थे.
इस बीच भारत में इस समय #BoycottChhapaak टॉप ट्विटर ट्रेंड हैं. इस हैश टैग के साथ कुछ लोग दीपिका की आने वाली फ़िल्म छपाक के बहिष्कार की अपील कर रहे हैं. हालांकि, बहुत से ट्विटर यूज़र इसका विरोध करते हुए दीपिका के प्रति समर्थन भी जता रहे हैं. 
दीपिका शाम साढ़े सात बजे के क़रीब यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचीं और वहां एकत्रित लोगों के साथ कुछ देर खड़ी रहीं. यहां उन्होंने स्टूडेंट्स यूनियन की अध्यक्ष आईशी घोष से भी मुलाक़ात की जिन्हें चोटें आई थीं.
दीपिका ने वहां जुटे लोगों को संबोधित नहीं किया मगर कुछ लोगों से बातचीत करने के बाद वह लौट गईं. इस दौरान पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार भी वहां मौजूद थे.
जेएनयू के घटनाक्रम पर कई फ़िल्मी सितारों ने प्रतिक्रिया दी है और बहुत से लोग दिल्ली और मुंबई में छात्रों के साथ सड़कों पर भी उतरे हैं.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST