जल-जीवन-हरियाली यात्रा पर तेजस्वी ने साधा निशाना, कहा- सीएम करें अपहरण मिटाओ यात्रा

DESK: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल-जीवन-हरियाली यात्रा पर हैं। मंगलवार को उन्होंने चंपापुर (बेतिया) से यात्रा की शुरुआत की। बुधवार को उन्होंने मोतिहारी में सभा को संबोधित किया। दूसरी ओर राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री की यात्रा पर निशाना साधा है। 
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ गया है। अपराधियों को किसी का खौफ नहीं। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। जब से जदयू और बीजेपी की सरकार बनी है बिहार में आपराधिक घटनाएं अधिक हो रही हैं। सरकार बढ़ते अपराध पर काबू नहीं पा रही है। मुख्यमंत्री इसकी जगह यात्रा पर निकल गए हैं। उन्हें जल-जीवन-हरियाली यात्रा की जगह अपराध मिटाओ यात्रा और बेरोजगारी मिटाओ यात्रा पर निकलना चाहिए। जब राज्य में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं तब इस तरह की यात्रा का कोई मतलब नहीं है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST