झारखंड के दंगल का आखिरी चरण सम्पन्न, अब 23 तारीख के परिणाम का इंतजार

RANCHI: पांच चरणों में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव का आखिरी चरण आज सम्पन्न हो गया. 16 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक करीब 65 फीसदी मतदान हुआ. अब सभी प्रत्याशियों को 23 दिसंबर का इंतजार है जब उनके बाग्य का फैसला EVM से बाहर निकलेगा.  
शुक्रवार को राजमहल, बोरियो, लिट्टीपाड़ा, सारठ, पाकुड़, शिकारीपाड़ा, नाला, जामा, गोड्डा, जामताड़ा, बरहेट, दुमका, जरमुंडी, महगामा, महेशपुर और पोड़ैयाहाट सीट पर चुनाव हुआ. कुल 237 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो गई.
इसके पहले के चार चरणों में हुए चुनाव में करीब 50 से 60 फीसदी मतदान हुआ है. अब 23 तारीख को ही पता चलेगा कि फिर से मुख्यमंत्री रघुवर दास की वापसी होती है या फिर सत्ता उनके हाथ से जाती है.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST