संदेश में शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी , ग्रामीणों का मिल रहा है समर्थन

भोजपुर(आलोक कुमार)। जिला के संदेश थाना ने एक बार फिर शराब तस्करों के तोड़ा कमर थानाध्यक्ष सुदेह कुमार के नेतृत्व में रेपुरा जुगुल टोला ग्रामीणों के साथ एक बैठक किए जिसमें महिला समेत दर्जनों लोग इकट्ठा हुए सभी ने संकल्प लिया थानाध्यक्ष के  समक्ष कि आज के बाद नही कोई शराब पिएगा और नही कोई बेचेगा इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर  शराब तस्कर का भंडाफोड़ किया जिसमें थाना अध्यक्ष ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से सोन के तटीय इलाके में जोरदार अभियान चलाया सैकड़ों  ड्रम और हजारों लीटर से ऊपर महुआ पाशा नष्ट किया गया और ड्रम को ग्रामीणों ने  आग लगाकर सभी को जला दिया गया
पुलिस के सहयोग  एवं  जनप्रतिनिधि  और महिला भी भठी तोड़ने में सहयोग किया चिल्होस पंचायत के सरपंच और उप मुखिया भी साथ थे यह अभियान लगभग 4 घंटे तक कंटिन्यू चलते रहा सभी महुआ शराब के  ड्रम में आग लगाकर सोन नदी के तट पर ही जला दिया गया और 
गांव में 5 लोगों का टीम गठित किया गया कि आज के बाद जो भी शराब बेचेंगे उनको कानूनी कार्रवाई यथाशीघ्र की जाएगी वही शराब तस्करों में अफरा-तफरी का माहौल रहा ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को धन्यवाद दिया

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST