गुरुवार से मैट्रिक परीक्षा शुरू , पहले दिन ही शहर में लगा जाम

अजय कुमार/लखीसराय: गुरुवार से शुरू हुई मैट्रिक परीक्षा के पहले ही दिन पूरे शहर में जाम लगा रहा, कुछ परीक्षार्थी समय से परीक्षा केंद्र तक नही पहुच सके ,हालांकि पुलिस प्रशासन ने अपनी तरफ से व्यवस्था कर रखी थी पर उसके बावजूद भी परीक्षा और ट्रैफिक को देखकर जो व्यवस्था रहनी चाहिए थी वो व्यवस्था कही भी नही !
आज हमने दो परीक्षा केंद्रों की पड़ताल की और पाया कि दोनों परीक्षा केंद्रों में ट्रैफिक और परीक्षार्थियों के आने जाने के लिए जो व्यवस्था रहनी चाहिए थी वो कही नही दिखी,
पीबी हाई स्कूल के पास सुबह भयानक जाम था ,स्कूल से मात्र चंद कदम की दूरी पर एक ट्रक कई दिनों से लगा हुआ है जिसे उस स्थान से नही हटाया गया जिसके पीबी हाई स्कूल के पास जाम की स्थिति बनी रही !
दूसरी पड़ताल हमने केआरके स्कूल के पास की जहा परीक्षा का समय खत्म होने के बाद बाहर निकले परीक्षार्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी ,
क्योंकि परीक्षा छात्रों के निकलते ही बाजार में जाम लग गया ,क्योंकि एक तो परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों की भीड़ और ठीक उसी समय चार पहिया वाहन ,बसों एवं टेम्पू वालो वाला का एक लेन में ना चलना भी जाम का कारण बन गया ,और दूसरी बात केआरके स्कूल के पास पास एवं नया बाजार में नगर परिषद द्वारा बनाये गए फूटपाथ पर कब्जा जमाए बैठे दुकानदारो की वजह से लोग बीच सड़क पर चलने को मजबूर हो जाते है
जिसकी वजह से सड़कों पर गाड़ियों के साथ साथ आमलोग भी जाम में फंस जाते है और पैदल भी चलना दूभर हो जाता है ,केआरके स्कूल के आस पास के दुकानदार भी पूरी सड़क पर कब्जा जमाकर बैठे हुए है, आमलोगों के पैदल चलने के लिए बनाया गया फुटपाथ भी इन दुकानदारो के कब्जे में है और आम राहगीर मजबुरन बीच सड़क में चलने को !!
कहीं भी धारा 144 का पालन नहीं किया गया। केआरके हाई स्कूल केंद्र मुख्य मार्ग पर रहने के कारण दोनों पालियों में महिला परीक्षार्थियों को केंद्र से बाहर निकलने में धक्का-मुक्की करनी पड़ी। काफी देर तक मुख्य मार्ग जाम रहा । पहले दिन परीक्षा 29 केंद्रों पर शुरू लखिसराय अजय कुमार गुरुवार को कड़ी सुरक्षा एवं सीसीटीवी की निगरानी में जिले में 29 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई। दोनों पालियों में अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। पहले दिन कुल 324 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। निर्धारित समय से परीक्षा शुरू होने के बाद भी कई केंद्रों पर परीक्षार्थी पहुंचे जिनको प्रवेश दिया गया। जिला परीक्षा नियंत्रक सह डीईओ सुनयना कुमारी ने बताया कि पहली पाली में कुल 10,773 परीक्षार्थी में 10,599 उपस्थित एवं 174 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में कुल 10,009 परीक्षार्थी में 9,859 उपस्थित एवं 150 अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में कोई भी नकलची नहीं पकड़ा गया।*

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST