बालू का अवैध खनन की सूचना के बाद बालू घाटों पर पहुंचे अधिकारी और किया औचक निरीक्षण, बालू माफियाओं में अफरा-तफरी

 

रिपोर्ट तारकेश्वर प्रसाद /आलोक कुमार

आरा।भोजपुर में बालू का अवैध खनन का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बालू खनन का गोरखधंधा बेरोकटोक चल रहा है. खनन के कायदे - कानून महज कागजों में दर्ज हैं। जमीनी हकीकत कुछ और ही है। खनन के खेल में लिप्त माफियाओं और दबंगों से लेकर सफेदपोश हस्तियों के हाथ में है। कोई इसका विरोध नहीं कर सकता। भोजपुर में अवैध बालू खनन जोर-शोर से चल रहा है। जिससे अवैध बालू खनन का कारोबार प्रखंड में फल-फूल रहा है। जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों तक मामला पहुंचा वे तुरंत भोजपुर जिले के कई घाटो पर निरक्षण किया. सूत्रों से मालूम चला है कि भोजपुर जिले के बालू घाटों पर रैयतदारों की बढ़ी मनमानी व प्रशासन द्वारा तय राशि से ज्यादा वसूली की शिकायत पर गुरुवार को संबंधित खनन पदाधिकारी कई बालू घाटों पर छापामारी की और निरक्षण किया . जिसे बालू माफियाओं में अफरातफरी का माहौल बन गया .औचक निरीक्षण में खनन पदाधिकारी विजय प्रसाद एवं पटना की टीम खनन पदाधिकारी लव .खनिज पदाधिकारी राजेश कुमार .प्रणव कुमार .आनंद प्रभाकर .ने नान सागर संदेश और किरकिरी घाटों का निरीक्षण किया है. वहीं अधिकारियों ने कहा है कि जो लोग घाटों पर गलत करते हुए पाए जाएंगे. उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST