जैन मंदिर में भव्य श्रृंगार एवं विधान का कार्यक्रम का श्रद्धलुओं द्वारा हुआ आगाज

बिहार/आरा तारकेश्वर प्रसाद

आरा । स्थानिय महाजन टोली न02 में जिन पूजन संगठन के द्वारा आयोजित दिगंबर जैन पंचायती मंदिर जी में आर्यिका रत्न विपुलमती माता जी एवं आर्यिका रत्न विमुक्तिमती माता जी के सानिध्य में एवं पं0 गुलाब चंद्र जैन के कुशल निर्देशन में भव्य पंचामृत अभिषेक, पूजन, श्रृंगार, विधान का कार्यक्रम हुआ। जिसमें प्रातःकालीन श्रीजी का भव्य पंचामृत अभिषेक, माँ पद्मावती का भव्य श्रृंगार पुष्पों द्वारा किया गया साथ ही देवी जी का गोद भराई हुई। मंदिर जी में विराजमान चमत्कारी एवं जागृत क्षेत्रपाल बाबा जी का श्रृंगार एवं विधिवत विधान हुआ। आपको विदित हो कि जिन पूजन संघटन ज्ञानयोगी संस्कार प्रणेता मुनि श्री 108 सौरभ सागर जी महाराज जी के प्रेरणा से विगत 5 वर्षों से अधिक समय से ये संस्थान प्रत्येक माह सामूहिक रूप जैन मंदिरों में अभिषेक, पूजन एवं कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे है। कार्यक्रम के पश्चात साधर्मी वात्सलय की व्यवस्था श्री इंद्राणी जैन जी के परिवार द्वारा कि गयी थी जिसका सभी भक्तों ने भरपूर आनन्द लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में धीरेन्द्र चंद्र जैन, कमलेश कुमार जैन, मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन, राजेश कुमार जैन, आकाश जैन, अजय जैन, रवीश जैन, अज्जू जैन, महेंद्र किशोर जैन, डॉ शशांक जैन, बिभु जैन, प्रशांत कुमार जैन, अखिलेश कुमार जैन, डॉ राकेन्द्र कुमार जैन, विमलेश कुमार जैन, प्रियेश जैन, मनीष कुमार जैन, अरुण कुमार जैन, डॉ विकास चंद्र जैन, रेशू जैन, दीप्ती जैन, उषा जैन, सुधा जैन, अंजू जैन, श्वेता जैन, रत्ना जैन, सविता जैन इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित मीडिया प्रभारी- निलेश कुमार जैन थे

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST