आरोप:केंद्र की सरकार आज भी आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देने में असफल साबित,ठोस करवाई करने की मांग


कैंडल मार्च निकाल शहीद रमेश रंजन की शहादत को किया सलाम

युवाओं ने 2 मिनट का मौन रखकर नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

जगदीशपुर:( सूरज राठी) श्रीनगर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जांबाज सीआरपीएफ के कॉन्स्टेबल रमेश रंजन के याद में प्रखंड के इसाढी बाजार में शहीद रमेश रंजन युवा क्लब के युवाओं द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च मे हजारों की संख्या में युवा शामिल हुए, जहां युवाओं ने  रमेश रंजन अमर रहे ,जब तक सूरज चांद रहेगा बीर रमेश तेरा नाम रहेगा, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी जमकर लगा रहे थे। 
कैंडल मार्च बाजार से शुरू होकर मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के समीप एक सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए युवा नेता अजीत कुशवाहा ने कहा कि शहीद रमेश रंजन की शहादत पर हम सभी युवाओ को गर्व है। उनकी शहादत कभी नहीं भुलाया जा सकता है। लेकिन केंद्र की सरकार आज भी आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देने में असफल साबित हो रहा है। केंद्र सरकार को कोई ठोस कदम उठाकर आतंकियों को जड़ से मिटाना जरूरी है। सभा के समापन के बाद 2 मिनट का मौन रखकर शहीद रमेश रंजन का शहादत को याद किया गया। मौके पर शहीद रंजन के भाई राजीव रंजन कमलेश यादव धनजी यादव प्रदीप कुमार नीतीश कुमार गोल्डन कुमार सोनू कुमार शिवमंगल राहुल दिलीप ओमप्रकाश चंदन रविंदर भूलन धनराज अंशु रवि रंजन कमलेश यादव समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST