अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, एक जख्मी

सहरसा: सुपौल मुख्यमार्ग सड़क पर रविवार की सुबह मजदूरी करने जा रहे दो सगे भाइयों को अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। जिसमें एक भाई मोहम्मद सदरे आलम की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही मृतक के भाई मोहम्मद रुस्तम जख्मी हो गये है. मृतक युवक की पहचान पुरीख पंचायत के तुनियाही गांव निवासी मोहम्मद इसरुदीन के पुत्र मोहम्मद सदरे आलम (23) वर्षीय के रूप में की गई है.जोकि अपने  भाइयों के साथ साइकिल पर सवार होकर मजदूरी करने जा रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार मौके से फरार हो गये।
मौके पर पहुंचे बिहरा थाना अध्यक्ष अरिवंद मिश्रा ने आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुट गये, लेकिन मृतक के परिजन मुआवजा की मांग को लेकर जिद पर अड़े रहे हैं. वहीं सत्तर कटैया के सीईओ अखिलेश कुमार ने मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि सरकारी नियम अनुसार लाभ दिया जाएगा। जिसके उपरांत आक्रोशित लोगों ने जाम को समाप्त किया। वहीं बिहरा थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि अज्ञात वाहन ने मजदूरी करने जा रहे दो सगे भाइयों को ठोकर मार दी , जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, एक युवक का इलाज पंचगछिया पीएससी में चल रहा है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है, मृतक युवक की पहचान तुनियाही गांव के रूप में गई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।


सहरसा से राजा कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST