गरिबो के लिए जल्द खुलेगे ढाबा -आकाश प्रियदर्शि

 
(गया से अशीष) 
गया के प्रसिद्घ समाजसेवक सह रक्तवीरों का दौरा  मानपुर मे खुलने जा रहा है मलिकायिन इंटरप्राइजेज का पहला ढाबा बनने जा रहा है ढाबा के प्रोपराइटर युवा नेता, युवा समाजसेवी आकश प्रियदर्शि उर्फ एपी ने बताया कि बहुत जल्द ही हमारे शहर में पहला ढाबा का शुभारंभ होने वाले हैं यह पुरी तरह से शाकाहारी भोजन मिलेगा,वह भी गरीबो के लिए कम दाम में उपलब्ध करवाया जाएगा ‌अभी वह नोयडा में इसकी नौकरी कर रहे हैं वीनसडम ट्रेडमार्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में  नौकरी कर रहे हैं . जल्द ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी से इस ढाबा का शुभारंभ किया जाएगा।भाजपा जिला महिला उपाधयाच अन्नू बरनवाल ,पत्रकार अमरेन्द्र कुमार,पांडे इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर लक्ष्मण किशोर, टिकारी विधानसभा के नेता सह भाजपा प्रदेश नेता सेवक बिट्टू सिंह,विशाल सिंह ,हिमांशु गौरव ने शुभकामनाये दी है.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST