ये तो गजब का इश्क है : प्यार में बना श्रवण से शाहिल, परोस वाली लड़की ने ही...

पटना/सिवान । बिहार के सिवान जिले के मैरवा प्रखंड स्थित नई बस्ती मिस्करही गांव में किराए पर रहने वाला श्रवण प्यार में साहिल बन गया है। अब वह जींस-पैंट नहीं, बल्कि मौलवी की तरह वेश-भूषा में रहता है। परिवारवाले बेटे के मतांतरण का आरोप लगा रहे हैं।


युवक के परिवार ने बताया कि उनका बेटा 25 दिसंबर 2022 से लापता है। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला तो युवक की मां नैना देवी ने मैरवा थाने में 17 जुलाई को बेटे के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई।

मां-बेटी पर युवक के अपहरण का आरोप

मां ने पड़ोस में रहने वाली मां-बेटी पर बेटे का अपहरण कर मतांतरण करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पड़ोसी मुस्लिम युवती ने युवक को प्रेम जाल में फंसाकर उसका मतांतरण कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही थी, इसी बीच युवक ने एक वीडियो जारी कर सबको हैरान कर दिया।

युवक ने कहा- किसी लड़की से लेना-देना नहीं

वीडियो में युवक ने मौलवी की वेश-भूषा में खुद को इस्लाम धर्मावलंबी बताया और कहा कि वह सुरक्षित है। युवक ने कहा कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया है। उसे अपने परिवार के किसी सदस्य या किसी भी लड़की से कोई लेना-देना नहीं है।

बेटे की वापसी के लिए एसपी से मिलने पहुंची मां

इधर, मां अड़ी है कि उसके बेटे को बहला-फुसलाकर मतांतरित किया गया है और उनलोगों ने बेटे को किसी अज्ञात जगह पर छिपा रखा हैं। बेटे की सकुशल वापसी की गुहार लगाने के लिए श्रवण की मां मंगलवार को एसपी शैलेश कुमार सिन्हा से मिलने पहुंची, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। निराश होकर वह घर लौट गई।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST