Bihar Weather Update: बिहार में मौसम का बदला मिजाज, भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट, जानें मौसम पूर्वानुमान

 पटना. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में ठीक-ठाक बारिश देखने को मिल रही है.बिहार में मानसून इन दिनों मेहरबान है. प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है. उत्तर बिहार के विभिन्न इलाकों में आज और कल गरज के साथ भारी वर्षा का आसार मौसम विभाग द्वारा जताया गया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक सौरव कुमार के अनुसार कम दबाव व मानसूनी रेखा के सामान्य पोजीशन में आ जाने के कारण मानसून की सक्रियता बढ़ गई है. इससे उत्तर बिहार के तराई व मैदानी भागों में अच्छी बारिश की अच्छी स्थिति बनी रहेगी. दूसरी ओर शुक्रवार को सुबह से लेकर शाम तक आसमान में काले बादल छाए रहे. शाम के वक्त पटना समेत प्रदेश के कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. दिन में धूप नहीं निकलने से मौसम सुहाना बना रहा.


मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक शनिवार को सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण और सुपौल जिले के कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश की उम्मीद है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है. वहीं, शिवहर, सहरसा, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर एवं पूर्णिया जिले में भी कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की आशंका जताई गई है.

उत्तर बिहार में झमाझम बारिश का अनुमान

बिहार में बीते कुछ दिनों से रुक रुक कर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हो रही है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में झमाझम बारिश ने लोगों व खासकर किसानों को काफी राहत पहुंचाई है. Indian Metrological Department पटना के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार के कई इलाकों में अगले 05 दिनों तक अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है. वहीं आज यानी शनिवार व कल यानी रविवार को कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. इस दौरान ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.

खतरे के निशान के करीब पहुंची गंगा
पटना में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. शुक्रवार को गांधी घाट पर जलस्तर खतरे के निशान से महज 02 सेंटीमीटर ही कम था. जानकारों की माने तो जिस तरह से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, कुछ ही घंटो में यह खतरे की सीमा को पार कर सकती है. बता दें कि अगस्त के बाद मानसून संबंधी गतिविधियों में कमी आने की संभावना जताई गई है.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST