सुखी धरती करे पुकार , वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार


गया / अशीष कुमार 
अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई मगध युवा प्रकोष्ठ द्वारा संचालित *हरितिमा स्वास्थ्य संवर्धन* के द्वारा गया शहर के अक्षयवट रुक्मिणी-सरोवर के ऊपर पानी टैंक के पास "वृक्षारोपण" किया गया समन्वयक श्री मनीष गुप्ता जी ने बताया कि "आकाश और जमीन के बीच में वृक्ष ही है जो हमें वर्षा,छाया, ऑक्सीजन,फल देते हैं और प्रदूषण को कम करती है । और वृक्ष लगाना सिर्फ और सिर्फ सरकार का ही काम नहीं है यह हम सभी का भी जिम्मेदारी बनता है एक-एक वृक्ष लगाएं और धरती को हरा-भरा बनाए "।तभी हम स्वस्थ और दुरुस्त और शुद्ध वायु मिल सकता है और गर्मी का तापमान भी कम हो सकता है । मौके पर कन्या जागृति मंडल की सक्रिय कार्यकता श्रीमती गुड़िया देवी, जानकी कुमारी , युवा प्रकोष्ठ से मनीष गुप्ता, रूपेश कुमार, आलोक मिश्र , राहुल कुमार, रौशन , रंजन कुमार, अमन कुमार, संस्कृत आचार्य राजा दर्पण और बाल संस्कारशाला के बच्चे आदि उपस्थित हुए ।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST