साकिन कोलौना गांव की रहने वाली महिला ने SSP को आवेदन पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

गया से अशीष गुप्ता
बिहार के गया में गुरुआ थाना क्षेत्र के साकिन कोलौना गांव की रहने वाली महिला मोसरत जहां नाज ने एसएसपी से मुलाकात कर आवेदन पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी से मुलाकात कर पीड़ित महिला मोसरत जहां नाज ने बताई कि गुरुआ थाना कांड संख्या 246/20 के अभियुक्तों द्वारा केस को वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और केस को वापस नहीं लेने पर जान से मरवा देने की धमकी दी जा रही है जिसे मेरा पूरा परिवार डरे एवं सहमे है। पीड़ित महिला ने एसएसपी को दिए गए आवेदन पत्र में लिखी है कि कांड के अभियुक्तों द्वारा हमारे जमीन को कब्जा करने की नियत से घर में घुसकर मेरी सास तथा गोतनी के साथ गाली-गलौज एवं हथियार से लैस होकर मारपीट की घटना की गई थी, जिसमें मेरे सास की मारपीट के क्रम में मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद अभियुक्त गण एनाम खां, एहतेशाम खान, फरहत नाज एवं जाकिर खां के द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन को अपने प्रभाव में लेकर केस दर्ज नहीं करने दिया जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज किया गया। जिसके बाद कांड को सत्य करार देते हुए अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए आदेश दिया गया है जिसके बाद से अभियुक्तों द्वारा केस को वापस लेने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना कर दबाव बनाया रहा है और केस को वापस नहीं लेने पर जान से मरवा देने की धमकी दे रहा है। पीड़ित महिला ने एसएसपी से मांग किया है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच कर गुरुआ थाना में दर्ज कांड संख्या 246/20 में अभियुक्तों की गिरफ्तारी किया जाय और हमें उचित न्याय दिलाया जाय।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST