CBSE 10th परीक्षा में छात्र -छात्राओं ने 91%मार्क्स लाकर लहराया परचम


आशीष गुप्ता की रिपोर्ट
गया:- आमस थाना क्षेत्र के हमज़ापुर तथा कलवन में कई वर्षों से संचालित होली फैमिली पब्लिक स्कूल के छात्र तथा छात्राओं ने cbse 10th में अच्छे नंबर हासिल कर स्कूल तथा गाँव का नाम रोशन किया है।
बताते चलें कि होली फैमिली पब्लिक स्कूल में 84 छात्र छात्राओं ने अच्छे मार्क्स लाकर खुश दिखे जिनमे मेघा कुमारी 91%, ताहा हलीम 90% , नैतिक राज 86% , मो शाकिब आलम 85% , मो अनस जमशेद 85% , साईबा नाज 85% , सदफ शेखाई 83% , तानिया अजहर 82%  फैसल इकबाल 79% , कामरान अख्तर 79% आदि अनेकों छात्र छात्राओं ने अच्छे नंबरों से सफलता अर्जित किया है छात्र - छात्राओं ने बताया कि इस सफलता का श्रेय शिक्षक के साथ साथ माता पिता को जाता है। छात्र छात्राओं ने बताया कि शिक्षकों में इस स्कूल के संचालक  मोहम्मद नसीमुद्दीन मैनेजर : दानिश अकबर प्रिंसिपल : हालीमुद्दीन के साथ - साथ स्कूल के शिक्षक राज किशोर सिंह , राम प्रवेश प्रसाद , नितेश कुमार , जमशेद खान , राम दुलार यादव , अबूबकर उर्फ शाहिद रजा , रश्मि सिंह तथा मेराजुद्दीन की मेहनत और लगन से आज हमलोग अच्छे मार्क्स हासिल किए हैं।

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

BIHAR

LATEST