पटना एयरपोर्ट पर दिखा Manish Kashyap का आक्रामक रूप, 31 मार्च को मदुरई कोर्ट में होगी पेशी

 पटना एयरपोर्ट पर दिखा Manish Kashyap का आक्रामक रूप, 31 मार्च को मदुरई कोर्ट में होगी पेशी


यूट्यूबर मनीष कश्यप को लेकर तमिलनाडु पुलिस रवाना हुई.

मीडिया से बात करते हुए मनीष कश्यप ने कहा कि उसे नेताओं पर भरोसा नहीं है। बिहार के नेताओं ने राज्य को बर्बाद कर दिया है। भारत में पहली बार किसी पत्रकार के साथ ऐसा हो रहा है। आज नहीं तो कल बिहार जरूर बदलेगा। मेरे सारे वीडियो देख लीजिए, मैंने सिर्फ मजदूरों की आवाज उठाई है। 


मैं बिहार के लोगों के लिए लड़ रहा हूं. जिस दिन बिहार का एक भी मजदूर बाहर जाना बंद कर देगा उस दिन मेरी जीत होगी. बताते चलें कि पटना के सिविल कोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस को मदुरई कोर्ट द्वारा जारी प्रोडक्शन वारंट के आधार पर मनीष कश्यप को तमिलनाडु ले जाने का आदेश दिया है. बिहार पुलिस की सुरक्षा में मनीष कश्यप को 31 मार्च के दिन मदुरई कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा.



Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST