महिला थाना प्रभारी रविरंजना और साइबर सेल के ददन ने युवाओं को साइबर क्राइम जागरूकता अभियाना मे किया जागरूक


हर काम को आसान कर दिया है वही आज देश के 80% युवा इंटरनेट का औसत डेढ़ जीबी खर्च नकारात्मक दुनिया मे करते है हालात है की इंटरनेट के दुनिया मे बिना किसी अनुसासन के देर रात जागे रहता है नतीजा है की कम उम्र मे सर दर्द, आँखों की परेशानी के साथ मेमोरी मे कमजोरी भी होता जा रहा है! उपयुक्त बाते महिला थाना प्रभारी रविरंजना ने साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के दौरान राजीव रीजनिंग क्लासेस मे कहा! उन्होंने कहा की वीडियो कॉल भावनात्मक मे होकर नहीं करें 90% युवा इसका स्क्रीन शर्ट लेकर आपको ब्लैकमेल करेंगे!उन्होंने कहा की इंटरनेट कैची जैसा है इसका आप दुरूपयोग करना चाहते है या सदुपयोग ए आप पर निर्भर करता है! उन्होंने कहा की आज ऑनलाइन दुनिया मे इसके सहारे upsc और BPSC जैसे एग्जाम आप पास कर सकते है! मौके पर गया के टेक्निकल  सेल के ददन ने बताया की आज छोटे से लेकर आतंकवादी जैसे क्राइम के लिए तकनीक का प्रयोग करते है और उसी तकनीक के सहारे कैसे वो फिर पकड़े जाते है!उन्होंने बताया क कैसे फर्जी अकॉउंट को कुछ मिनट मे बंद ही नहीं कर दिया जाता है अपराधी के बारे मे पता चल जाता है! उन्होंने कहा की युवा मिथ्या मेरे रहते है की निजी तस्वीर उसका प्रॉपर्टी है वायरल करने पर करियर तबाह हो जाता है! उन्होंने कहा की लोग सोचते है की इसमें 3 से 5 साल तक सजा होते है लेकिन कई सेक्शन ऐसे है जिसमे आजीवन सजा का भी प्रवधान सुचना प्रधागकी लॉ मे है!उन्होंने बैंकिंग फ़्रॉड, स्पूफ, फिशिंग, डी टी tech, पोरनोग्राफी के बारे मे विस्तृत जानकारी दिया! उन्होंने कहा की इंटरनेट के दुनिया मे जो जैसा लगता है वैसा होता नहीं है 80% लोग आपको शिकार बनाने के लिए बैठे है! बेवजह का कोई एप्प डाउनलोड ना करें आपके कांटेक्ट हिस्ट्री ही नहीं आपके फोटो वीडियो पर नियंत्रण भी कर लेगे और आपको लाइव भी कर देंगे आपको पता नहीं चलेगा!मौके पर कई टीचर राजीव लाला विवेक मौजूद थे!!

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST