महिला थाना अध्यक्ष साइबर सुरक्षा के लिए महिला थानाध्यक्ष ने किशोरियों एवं छात्राओं को जागरूक किया




गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
किशोरीयों के साइबर सुरक्षा के लिए महिला थानाध्यक्ष ने छात्राओं को किया जागरूक महिला थाना गया के द्वारा  रमना +2बालिका विद्यालय में महिला सशक्तिकरण सभा का आयोजन किया गया है । इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर की आरती कुमारी महिला हेल्प डेस्क की संगीता एवं महिला थानाधक्ष रवि रंजना के द्वारा महिलाओं एवं किशोरियों को सशक्त करने हेतु अपने अपने विचारों से अवगत कराया गया है। विद्यालय को शिक्षिका नमिता वर्मा ने अपने सुविचारों से कार्यक्रम की शुरुआत की एवं प्रधानाध्यापक सरोज कुमारी के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया है।मूल रूप से महिला थानाधक्ष रवि रंजना द्वारा किशोरियों को शिक्षा प्राप्त करने की दिशा पर जोड़ दिया और बताया कि शिक्षा ही वह माध्यम जिससे आप अपने अधिकारों को समझ सकते है इसके साथ ही बताया कि शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो पिएगा वोही दहारेगा इस अवसर पर किशोरियों को साइबर सुरक्षा, परिस्थिजनय आत्म सुरक्षा के उपाय , कानूनी जानकारी, 112 का प्रयोग , यौन उत्पीड़न, सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव एवं सोशल मीडिया के लाभ से अवगत कराया गया।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST