मैं सेना का जवान हूं, ड्यूटी पर हूं, घर पर मेरी मां को पीटा गया, पुलिस एफआईआर नही कर रही

मोतिहारी। जय हिंद सर , मैं भारतीय सेना का जवान हूं, पश्चिम बंगाल के हासिमारा में कार्यरत हूं, घर पर कुछ दबंग मेरे मां को बेरहमी से पीटे है, केस दर्ज कराने थाना पर गई तो पुलिस ने एफआईआर नही किया है। उक्त बातें टुडे बिहार न्यूज दफ्तर को फोन कर भारतीय सेना के जवान रंजीत कुमार ने बताया। रंजीत का घर पूर्वी चंपारण के दरपा थानाक्षेत्र के दरपा पिपरा है। रंजीत का कहना है की गांव के ही अच्छेलाल साह और यादोलाल साह ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके घर बनाया है और उसके घर के सामने ही रास्ते पर मवेशी बांधता था, जब इसकी शिकायत उसके परिवार के लोगो ने की तो अंचलाधिकारी ने जमीन की नापी करवाया और कहा कि जल्द ही अतिक्रमण मुक्त करवाएंगे उसके बाद से कई बार अच्छेलाल साह और यादोलाल साह के द्वारा उसके परिवार पर हमला किया गया।


पुलिस को जब शिकायत कराने उसके परिजन जाते है तो उल्टे पुलिस डांट कर भगा देती है। सेना के जवान रंजीत ने टुडे बिहार न्यूज को एक वीडियो भी भेजा है , जिसमे एक महिला को कुछ पुरुष और महिलाएं बेरहमी से मार रहे है, रंजीत  का कहना है की जिस महिला को पीटा जा रहा है वह उसकी मां है। रंजीत ने कहा की उसकी मां थाना पर गई थी आवेदन लेकर, लेकिन थाना प्रभारी ने कहा की हॉस्पिटल से इंजुरी लाओ तब प्राथिमकी दर्ज होगा।  पीड़ित परिवार को न्याय का उम्मीद पुलिस कप्तान डॉ कुमार आशीष से है।

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

BIHAR

LATEST