शराबबंदी पर आज सीएम नीतीश लेंगे ठोस निर्णय, सभी मंत्रियों व डीएम-एसपी के साथ करेंगे अहम बैठक

PATNA:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी को लेकर वह किसी भी हाल में लापरवाही को सहन नहीं करेंगे. शराबबंदी को लेकर मंगलवार को हाइ लेवल समीक्षा बैठक होगी, जिसमें सभी पहलुओं पर चर्चा होगी. बैठक में सभी विभागों के मंत्री मौजूद रहेंगे, जबकि सभी जिलों के डीएम-एसपी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़े रहेंगे.

सोमवार को जनता के दरबार में कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि समीक्षा बैठक में अब तक शराब से जुड़ी जो भी घटनाएं हुई हैं, उन सभी चीजों पर चर्चा की जायेगी. बिहार में शराबबंदी लागू की गयी है, लेकिन अगर कहीं पर इसका उल्लंघन हो रहा है और स्थानीय स्तर पर इसमें किसी की कोई भूमिका है, तो उस पर भी चर्चा की जायेगी और ठोस कार्रवाई का फैसला लिया जायेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी सभी दलों की सहमति से लागू की गयी थी. जिसकी जो मर्जी वह बोलता रहे, लेकिन यह वास्तविकता है कि शराबबंदी कानून में कहीं कोई कमी नहीं है. कुछ लोग हैं, जो गड़बड़ी करते रहते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि चंपारण में बापू के आने के बाद कितनी तेजी से देश में आंदोलन बढ़ा और 30 साल के अंदर देश आजाद हो गया. बिहार के लोगों के बारे में गलतफहमी पैदा की जाती है. बिहार के अधिकतर लोग इन सब चीजों के मामले में बहुत अच्छे विचार के हैं. चंद लोग तो गड़बड़ होंगे ही. दुनिया में कोई कह ही नहीं सकता है कि हर आदमी ठीक हो जायेगा.

1 टिप्पणियाँ

  1. A Complete Review of the Vegas Casino
    As a new casino 벳무브 in the US, there are a 피망슬롯머신 few advantages to playing slots online, such as the fact that you have to 꽁머니 wager $200 to win. There are 먹튀 신고 plenty 벳 티비 of

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

BIHAR

LATEST