Weather Update: सुबह और शाम में होगा ठंड का अहसास, जानिए आने वाले एक सप्ताह में कैसा होगा मौसम


BIHAR:
अक्टूबर का महीना समाप्त होने वाला है बिहार में लोगों को सुबह और शाम में ठंड का अहसास होने लगा है. बिहार के मौसम की बात करें तो बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज गुरुवार को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. आने वाले करीब एक सप्ताह में अभी इसी तरह के तापमान होंगे. हालांकि प्रदेश के कुछ जिलों में छिटपुट बारिश हुई है.

बिहार के कुछ प्रमुख शहरों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)


जिलाअधिकतमन्यूनतम
पटना2816
मुजफ्फरपुर3017
गया3017
भागलपुर3019
पूर्णिया3119

रात में गिरेगा तापमान

बिहार में मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर फिलहाल कोई चेतावनी या रेड अलर्ट जारी नहीं की गई है. हालांकि मौसम बदल रहा है और ठंड शुरू हो चुकी है. पटना को छोड़कर बिहार के कुछ प्रमुख जिले जैसे भागलपुर, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर आदि की बात करें तो रात में लोगों को ठंड महसूस होगी लेकिन दिन में अभी भी गर्मी का अहसास होगा. इन चारों जिलों में अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस तक होने का अनुमान लगाया गया है, जबकि रात में तापमान गिरेगा.  

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST