पंचायत चुनाव के छठे चरण के लिए जीप प्रत्याशी ने भरा नामंकन।


पंचायत चुनाव के छठे चरण के लिए अपना  नामांकन को लेकर मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज जिला परिषद क्षेत्र संख्या 2 से जिला परिषद उम्मीदवार अंजनी कुमारी ने आज अपना नामांकन अनुमंडल कार्यालय में  दाखिल किया। नामांकन दाखिल के बाद  अपने आवास पर उन्होंने पत्रकार से बात करते हुए कहा कि अगर जनता का मत मिलता है तो  सबसे पहले क्षेत्र में शिक्षा , सड़क शुद्ध पेयजल के साथ बेहतर चिकित्सा का व्यवस्था क्षेत्र के जनता के लिए मेरी प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लोगों से मिलने के दौरान हमने देखा कि सड़क की स्थिति सबसे बदतर है जिला परिषद क्षेत्र संख्या 2 मैं वही देखने को मिला कि छोटे-छोटे बच्चे घर से किताब कॉपी के बदले  बकरी वं भैस चढ़ाने समूह में देखने को मिले  क्योंकि शिक्षा की व्यवस्था का भी क्षेत्र में बहुत बुरा हाल है । क्षेत्र में स्वास्थ्य वं शुद्ध पेयजल की घोर अभाव देखने को मिला है। कहां कोलकाता से पढ़ाई खत्म करने के बाद जब क्षेत्र में मैं आया तो देखा कि क्षेत्र का बुरा हाल है इस वजह से मैं चुनाव लड़ने का फैसला किया और चुनाव जीतने के बाद मैं अपने क्षेत्र जिला परिषद क्षेत्र संख्या 2 को लोगों के सामने मॉडल जिला परिषद क्षेत्र बनाने को लेकर  संकल्प लेकर मैं आगे बढ़ रही हूं।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST