नामांकन कराने आयी माखर पंचायत की पूर्व गवनारोपी मुखिया गिरफ्तार


नवादा: मोनू कुमार मुन्ना) 
जिले के अकबरपुर पुलिस ने नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड कार्यालय से नामांकन कराने आयी माखर पंचायत की पूर्व मुखिया गवनारोपी सहीमा खातुन को गिरफ्तार कर लिया ।मुखिया पर सात निश्चय योजना में राशि गवन का आरोप था। पूर्व बीडीओ मो नौशाद आलम सिद्दीक के आवेदन पर थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर रखी थी ,लेकिन वह फरार चल रही थी।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पूर्व मुखिया गवनारोपी सहीमा खातुन नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड कार्यालय अपने पति व प्रस्तावों के साथ नामांकन कराने आयी थी। नामांकन दाखिल कराने के तत्काल बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया ।

बता दें पूर्व मुखिया पर सात निश्चय योजना के 66 लाख 67 हजार रूपये गवन का आरोप था। आरोपी मुखिया को निर्वाचन आयोग ने पदमुक्त कर दिया था । बावजूद वह फरार चल रही थी। थानाध्यक्ष ने नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया ।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST