सुशासन के गुंडे पुलिस ने पीट-पीटकर दो युवकों को कर दिया लहूलुहान, माँ के लिए दवा लेने गए थे दोनों युवक

मोतिहारी(दिव्यांशु रमण)। मोतिहारी में सुशासन की पुलिस की गुंडई का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो व पुलिस पिटाई की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहा है, लोग यह कहते नही थक रहे कि भाई पुलिस है या सुशाशन का गुंडा। दरअसल बीमार माँ की दवा लाने गए दो भाइयों को पहले बाइक का पंचर बनवाने के लिए दबाव बनाना महंगा पड़ गया। सादे ड्रेस में पंचर दुकान पर पहुची पुलिस ने पहले दोनों भाइयों को पंचर दुकान पर ही जमकर पिटाई की, उससे भी मन नही भरा तो पुलिस ने दुकान से उठाकर ले जाकर थाना हाजत में हाथ पैर बांधकर जमकर पिटाई की। वायरल ऑडियो में पुलिस की लाठी की आवाज व दोनों भाइयों की जान की गुहार लगाने की आवाज स्पष्ट सुना जा सकता है। वही वायरल ऑडियो में गालियों की बौछार के साथ साथ दोनों भाइयों के शरीर पर पिटाई के निशान देखने के बाद मानवता की रूह कांप जाएगी ।वायरल ऑडियो व तस्वीर फेनहारा थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। वायरल ऑडियो 30 सितंबर की बतायी जा रही है। पुलिस ने दोनों भाइयों के पिटाई के बाद पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया और ये लिखवा लिया कि पुलिस से किसी तरह के शिकायत नही है। पीआर बांड छूटे दोनों भाइयों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। उसके बाद दोनों भाइयों ने डीआईजी,एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।


जानकारी के अनुसार पूरा फेनहारा थाना क्षेत्र के मड़पा मोहन गांव के दो भाई बीमार माँ की दवा लाने के लिए देवकुलिया चौक गए हुए थे। बाइक में हवा कम होने पर रितिक नाम का छात्र पंचर दुकान पर हवा लेने के लिए गया। इसी बीच सादे लिबास में फेनहारा थाना अध्यक्ष सहित पुलिस बल प्राइवेट गाड़ी से पंचर दुकान पर पहुंचे, बाद में पहुंचकर दुकानदार से पहले हवा भरने के लिए दबाव बनाने लगा। इतने में पंचर दुकान पर खड़ा युवक द्वारा बीमार मा की दवा लेने की बात कहकर पहले बाइक के हवा देने की बात कही गई, इतने में फेनहारा थाने की पुलिस आगबबूला होकर गाली गलौज करने लगी। गाली गलौज नही करने की बात कहते ही गाड़ी से डंडा निकाल छात्र की पिटाई शुरू कर दिया, तबतक दूसरा भाई भी मौके पर पहुंच गया पुलिस ने दोनों की जमकर पिटाई की और गाड़ी में ले जाकर थाने में भी पिटाई की, ईधर पूछे जाने पर पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों से जांच का आदेश मिला है, दोषी अगर पुलिसकर्मी हुए तो कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाएगी। वायरल वीडियो की पुष्टि टुडे बिहार न्यूज नही करता है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST