मोतिहारी में पंचायत चुनाव के मतगणना में बड़ा खेल, जिला परिषद और मुखिया के मतगणना के बड़ी गड़बड़ी

मोतिहारी। बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के ओर से भले ही बड़े-बड़े दावे किए जाते हो लेकिन हकीकत को बयां मोतिहारी जिले के कई प्रत्याशी कर रहें है, हारे हुए प्रत्याशीयों का आरोप है कि मतगणना में बड़ी धांधली हुई है, जीते प्रत्याशीयों ने सेटिंग कर अपने करीबियों को मतगणना के कार्य में लगवाया था। आरोप एक-दो नही बल्कि कई प्रत्याशी लगा रहे है जिसके बाद पंचायत चुनाव को निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने का दावा कर रहे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के सामने भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या वाकई मतगणना में हेराफेरी का बड़ा खेल हुआ है। 

दरअसल पूरा मामला मोतिहारी के पकड़ीदयाल प्रखंड क्षेत्र से जुड़ा है, पकड़ीदयाल, पताही और आदापुर में 24 अक्टूबर को मतदान हुआ, 26 नवंबर को नतीजे आएं। तीनों प्रखंड क्षेत्र से अलग-अलग पदों के लिए कुल 5339 प्रत्याशी मैदान में थे, रिजल्ट भी देर शाम तक क्लियर हो गया लेकिन पकड़ीदयाल प्रखंड क्षेत्र के कई प्रत्याशियों ने मतगणना में गड़बड़ी की शिकायत की है। जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 38 से विजय सिंह चुनाव जीते तो मनोज कुमार सिंह दूसरे स्थान पर रहे। मनोज सिंह ने कहा कि वे हारे नही है उन्हें हराया गया है, मतगणना केंद्र पर विजयी प्रत्याशी के करीबी लोगों को मतगणना के लिए लगाया गया था, जिससे स्पष्ट है कि उन लोगो ने गड़बड़ी की है, साथ ही मतगणना कर रहे कर्मियों से जब बूथ के अनुसार वोटो की संख्या पूछी गई तब भी सबों ने टाल मटोल कर दिया, रिकाउंटिंग के लिए मौके पर मौजूद आरओ से भी आवेदन देकर शिकायत  की गई लेकिन फिर भी रिकाउंटिंग नही कराया गया, मतगणना से पहले बताया गया कि किसी को कुछ भी शिकायत है तो सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, आप शिकायत करें आपको फुटेज दिखाया जाएगा लेकिन फुटेज की मांग करने पर भी सीसीटीवी फुटेज नही दिखाया गया। वही अन्य कई प्रत्याशियों ने भी कहा कि सीसीटीवी भी कार्य नही कर रहा था, मतगणना में बड़ी गड़बड़ी की गई है वो न्याय के लिए लोग कोर्ट के रुख करेंगे।

रिपोर्ट - दिव्यांशु 

3 टिप्पणियाँ

  1. पदुमकेर पंचायत में भी हरे हुआ को रिजेल दिया गया है

    जवाब देंहटाएं
  2. मेरा भी इसी तरह का हाल हुआ है मैं दावा करता हूं मैं जीता हुआ प्रत्याशी हूं इसकी गिनती स्पष्ट हो सामने हो प्रत्याशी नहीं था गिनती हो गया

    जवाब देंहटाएं
  3. गिनती प्रत्याशी के सामने होनी चाहिए मैं इसका समर्थन करूंगा,, क्योंकि वहां ब्रिटिश का शासन था अंग्रेज का शासन चल रहा था चलाने वाला पुलिस

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

BIHAR

LATEST