
3.3 लाख रुपये और गहने लेकर प्रेमी के पास पहुंची किशनगंज की युवती, आबरू और पैसा दोनों लूट भगाया
KISHANGANJ: किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर और शादी करने का झांसा देकर युवक के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामला जगजाहिर होने के बाद स्थानीय स्तर पर पंचायती भी की गई। लेकिन पंचायत में समुचित न्याय नहीं मिलने के बाद शुक्रवार को पीडि़ता न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची। जहां पीड़िता के लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़िता ने बताया कि बहादुरगंज थाना क्षेत्र के रहमानगंज झिलझिली वार्ड नंबर दो निवासी 22 वर्षीय मुस्तकीम आलम पिता तस्लीमुद्दीन ने उसे अपने प्रेमजाल में फांस लिया था और शादी करने का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करता था। जब भी मुस्तकीम पर शादी करने का दबाव बनाती थी वह टालमटोल करने लगता था। गत सात सितंबर को मुस्तकीम ने उसे शादी करने का झांसा दिया। मुस्तकीम के झांसे में आकर पीड़िता घर में रखे 3.3 लाख रुपये, तीन भरी सोना और 70 भरी चांदी के आभूषण लेकर मुस्तकीम के घर पहुंच गई। लेकिन मुस्तकीम और उसके परिजनों ने सारे रुपये और गहने छीनकर उसे मारपीट कर भगा दिया। महिला की आपबीती सुनकर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
0 Response to "3.3 लाख रुपये और गहने लेकर प्रेमी के पास पहुंची किशनगंज की युवती, आबरू और पैसा दोनों लूट भगाया"
एक टिप्पणी भेजें