शराब मामले में जप्त कार का उपयोग कर रहे हैं थाना प्रभारी डब्लू कुमार


भागलपुर :
अमडडा थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी बमिया गांव के पास 15 जुलाई मंगलवार को देर शाम थाना प्रभारी बबलू कुमार के नेतृत्व में सधन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था , जिसमें उनको बड़ी सफलता हाथ लगी थी  आपको बता दें कि चेकिंग अभियान के दौरान उन्होंने 5 पेटी में तीन अलग अलग ब्रांड के टोटल 38 बोतल विदेशी शराब के साथ एक कार { JH 0R 6033 }  को जप्त किया था , हालाकी मौके से चालक भागने में सफल रहा था , और दूसरा व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गया था गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान ब्रह्मदेव यादव के 22 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार शामिल हे जो  मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला है , वहीं थाना प्रभारी डब्लू कुमार के द्वारा शराब मामले में जप्त सुजुकी गाड़ी (JH01 R6033)  को अपने कार्यों में उपयोग कर रहे हैं जो पूरी तरह गैरकानूनी है , अब सवाल उठता है भागलपुर जिला प्रशासन की कार्यशैली पर पहले अपराधियों को पकड़ना , फिर उसके महंगे महंगे कार में बैठकर रहीसी देना , जिस गाड़ी को उन्होंने राज्य सरकार के कानून का उल्लंघन करने के मामले में पकड़ा है , उसका मालिक  थाना प्रभारी क्यू बनना चाहता है  यह बात हम इसलिए बोल रहे हैं शराब मामले में जप्त गाड़ी को एक थाना प्रभारी कैसे उपयोग कर रहा है ? किसने दिया है आदेश ? आखिर  थाना प्रभारी किसी गलत काम में शराब मामले में जप्त गाड़ी का उपयोग कर रहा है तो यह किसकी जिम्मेवारी है आखिर जिला प्रशासन की नजर क्यू नहीं है ....


2 दिन से हो रहा है कार का उपयोग : 

थानाध्यक्ष डब्लू कुमार के द्वारा सोमवार व मंगलवार को शराब मामले में जप्त कार का उपयोग किया जिसका तस्वीर टुडे बिहार न्यूज़ के कैमरे में कैद , जब उनसे हमारे भागलपुर संवादाता सवाल करने की कोशिश की तो वह जल्दी बाजी में निकल गया , आखिरकार एसा हरकत थाना प्रभारी क्यों कि या एक जांच का विषय है , एक फोटो मंगलवार की है जब भागलपुर के सीनियर एसपी निताशा गुड़िया , जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन , और भागलपुर के तमाम अधिकारी सनहौला प्रखंड पंचायत चुनाव का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे।

अमरजीत सिन्हा संवाददाता ,भागलपुर 

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

BIHAR

LATEST