भोजपुर में भिड़े मुखिया प्रत्‍याशी, कई जगह ईवीएम खराब होने की सूचना


बिहार में आज पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर भी पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। आज पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्‍य, जिला परिषद सदस्‍य, वार्ड सदस्‍य और पंच के पदों के लिए मतदान होना है। आज राज्‍य के 34 जिलों में 48 प्रखंडों की 692 पंचायत में 9,686 बूथों पर मतदान होगा। इसमें 6,543 मतदान भवन में कुल 9,886 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी। यहां आपको पटना, बक्सर, नालंदा, भोजपुर, जहानाबाद, अरवल, सारण, सीवान, गोपालगंज और वैशाली जिलों के प्रखंडों में भी मतदान होना है

मतदान प्रक्रिया के शुरू होते ही भोजपुर (आरा) जिले के पीरो प्रखंड में तिलाठ गांव के राजकीय मध्‍य विद्यालय स्थित बूथ पर दो मुखिया प्रत्‍याशी आपस में ही भिड़ गए। इसके कारण मतदान के पहले बूथ पर जमकर हंगामा हुआ। इसके कारण मतदान शुरू करने में भी देरी होने की जानकारी मिल रही है। तिलाठ के ही बूथ नंबर 112 पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान की प्रक्रिया करीब आधा घंटा बाधित रही। इस तरह की गड़बड़ी कुछ और बूथों पर भी सामने आई है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST