
पटना में चलती ट्रेन के सामने कूदा प्रेमी युगल, युवती की मौके पर ही मौत; युवक की हालत गंभीर
पटना में मंगलवार की अलसुबह एक बड़ी खबर आ रही है। पटना-मोकामा रेलखंड पर फतुहा के पास एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की। इस हादसे में युवती की जान चली गई है, जबकि लड़के की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
युवक की जेब से एक आधार कार्ड मिला है, जिसके आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों पटना से बख्तियारपुर की ओर जा रहे एक इंजन के सामने कूदे थे। हम इस घटना की बाबत अधिक जानकारी जुटाने में लगे हैं।
0 Response to "पटना में चलती ट्रेन के सामने कूदा प्रेमी युगल, युवती की मौके पर ही मौत; युवक की हालत गंभीर"
एक टिप्पणी भेजें