वैशाली में कोचिंग करने निकली छात्रा की बुधवार को मिली लाश, लोगों का विरोध में कैंडल मार्च, चिराग पासवान ने सरकार पर हमला बोला

वैशाली में 14 साल की छात्रा की हत्या का मामला तूल पकड़ने लगा है।छात्रा के परिजन रेप की आशंका भी जता रहे हैं। शुक्रवार दोपहर LJP सुप्रीमो चिराग पासवान परिजनों से मिलने पहुंचे और हर संभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। गुरुवार शाम हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कैंडिल मार्च निकाला था।

चिराग ने कहा- 'प्रत्येक दिन बिहार के किसी न किसी जिले में हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं घट रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं। अपराधी गिरफ्त से बा


हर हैं।' उन्होंने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। साथ ही स्पीडी ट्रायल कराकर फांसी की सजा दिलवाने की मांग की।

बुधवार को 9वीं कक्षा की छात्रा की लाश अर्धनग्न हालत में तालाब से बरामद हुई थी। लाश पर जख्म के निशान भी थे। छात्रा के पिता पटोरी बाजार में कोचिंग चलाते हैं। छात्रा रोज सुबह साइकिल से वहां पढ़ने जाती थी। मंगलवार को घर से निकली, लेकिन कोचिंग नहीं पहुंची। काफी देर बीत जाने के बाद जब नहीं लौटी तो परिजन खोजबीन करने लगे। इसके बाद दूसरे दिन यानी बुधवार सुबह एक पोखर से उसकी लाश बरामद हुई तो लोग दंग रह गए। परिजनों का कहना है- 'आशंका है कि अपराधियों ने छात्रा को अगवाकर उसका रेप किया और हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया था।'

घरवालों से चिराग पासवान ने बातचीत की और हर संभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।

इधर, हत्याकांड से आक्रोशित लोगों ने पटोरी शहर में सैकड़ों लोगों की संख्या में कैंडल मार्च निकाला। मार्च शहीद-ए-आजम भगत सिंह के स्मारक से शुरू होकर पुरानी बाजार, चंदन चौक, कवि चौक, सिनेमा चौक, सोमवारी हाट, स्टेशन चौक होते हुए अंबेडकर चौक पर समाप्त हुआ। इस दौरान मार्च में शामिल लोग 'सुप्रिया को न्याय दिलाओ', 'हत्यारे को गिरफ्तार करो' आदि नारा लगा रहे थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST