अवैध रूप से चल रहे आरा मिल में गला कटने से एक युवक की मौत


कटिहार:( मांगन मुखिया) 
कटिहार जिले के कोढा थाना क्षेत्र  चरखी वार्ड नंबर 12 में अवैध रूप से चल रहे ।आरा मिल में एक युवक की गला कटने से हुई मौत, मृतक कामों मिस्त्री उम्र लगभग 36 वर्ष पिता भीम लाल मिस्त्री बांसवाड़ा पंचायत के गेरावाडी बस्ती वार्ड संख्या 6 थाना कोढा का ही रहने वाला था। बताया जा रहा है कि कामु मिस्त्री जो मजदूर के रुप में आरा मिल में काम कर रहे थे। अवैध रूप से चला रहे आराम मिल के मालिक मोहम्मद राजो अहमद विगत कई वर्षों से अवैध रूप से चल रहे आरा मिल को मौके पर पहुंचे वन विभाग अधिकारी हरिंदर राम जो पूरी तरह से अवैध रूप से चल रहे । आरा मिल के जांच की जा रही है।बताया जाता है कि मृतक शौच करने लगभग 3 बजे गया था। शौच कर लौटने के क्रम वो लाइनर पुल्ली के पास से काम करने जाने लगा जिससे गले मे रखे गमछा फंस गया जिससे तत्क्षण ही गला धड़ से अलग हो गया ।घटना के बाद आसपास लोगों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस घटना स्थल पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में ले लिया ।स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर मौके पर आरा मिल मालिक मौजूद रहता तो घटना को टाला जा सकता था ।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST