कटिहार के कोढा़ कोलासी कारी कोशी नदी सेमापुर धार संदलपुर पंचायत सहित मकईपुर के कई घरों में घुसा प्रलयंकारी बाढ़ का पानी


KATIHAR: (मॉंगन मुखिया)
कटिहार जिले के कोढा़ प्रखंड क्षेत्र के संदलपुर पंचायत वार्ड संख्या 03 महादलित टोला के कई घरों में बाढ़ का पानी घुस जाने से यहां के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त के साथ फसल बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं। मकईपुर गांव वार्ड संख्या तीन  महादलित टोला के लोगों का कहना है, कि हम लोगों के घरों में काफी तेज गति से बाढ़ का पानी बढ़ रहा है। अभी तक स्थानीय मुखिया से लेकर वरीय पदाधिकारी नहीं पहुंच पाए हैं। अब गंगा से सेमापुर धार की ओर तेज रफ्तार से कई घरों को चपेट में लेते हुए संदलपुर पंचायत वार्ड नंबर 03 महादलित टोला में बाढ़ का पानी तबाही मचा रही है । चलिए आपको बतातें है कि  किन-किन ग्रामीणों के घरों में पानी तांडव मचाने लगी है । विपिन दास, हरे राम दास ,किशन देव रविदास, राम बच्चन, रितु देवी, मंजुला देवी, श्यामा दास, सविता देवी ,भुलिया देवी ,रामखेलावन ,भरत लाल चौहान, दयावती देवी ,शंकर चौहान, प्रकाश चौहान, मदन चौहान, अशोक चौहान विष्णु चौहान नंदन चौहान चंदन अवधेश भरत लाल खूब लाल गौरस
राजाराम चौहान सहित 50 घरों में बाढ़ का पानी देखने के लिए रहा है। मकईपुर बस्ती वार्ड संख्या 03 के लोग त्राहिमाम की जिंदगी जी रही है । इनको देखने के लिए अभी तक स्थानीय विधायक से लेकर वरीय अधिकारी तक भी नहीं पहुंच पाए हैं।  

जबकि पूरी तरह से बाढ़ का पानी घरों में घुस रहे हैं । साथ ही यहां के ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक किसी पदाधिकारियों का ध्यान  हम लोगों के ऊपर नहीं पड़ा है । और ना ही किसी भी तरह का  कोई सुविधा मुहैया करवाया गया है। जिस कारण बस से हमलोग प्रखंड कार्यालय कोढा़ जा कर आंदोलन पर अड़े रहेंगे। जिस तरह से कारी कोशी सेमापुर धार नदी का जलस्तर बढ़ रही है।हो ना हो एक-दो दिन के अंदर हम लोगों का जीना मुश्किल हो जाएंगे । 

साथ ही खाने तक के लिए भी लालायित हो जाऐंगे। दिशा मैदान में भी पुरुष  सहित महिलाओं को काफी कठिनाई हो रही है। इसलिए हम सभी ग्रामीण वासी एकत्रित होकर मीडिया के माध्यम से स्थानीय पदाधिकारी से लेकर वरीय अधिकारी तक से मांग करते हैं। कि स्वचालित शौचालय, चापाकल की व्यवस्था और राशन की  व्यवस्था की जाए । यही स्थानीय पदाधिकारी से हम लोगों की मांग है

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST