कोढा़ मूसापुर सरकारी पोखर पर से ग्रामीणों ने की अतिक्रमण हटाने की मांग



मांगन मुखिया कटिहार


 कोढा़ :- प्रखंड क्षेत्र के मूसापुर चौक  NH 31 के बगल में बिहार सरकार की पोखर पर अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए,बीते चार-पांच सालों से रह रहे सभी लोगों से अपील के साथ अपने अपने निजी गंतव्य स्थान पर जाने के लिए ग्रामीणों ने बैठक कर दवाब बनाया।मालूम हो सरकार के दिशा निर्देश अनुसार कोढा़ प्रखंड क्षेत्र के कई पोखर पर बसे बस्ती को भी स्थानीय अधिकारियों के द्वारा हटाया गया है। मगर अभी तक मुसापुर पोखर पर बसे सभी को कोढ़ा अंचलाधिकारी द्वारा बीते वर्ष दो तीन बार नोटिस भी किया गया था ।  फिर भी पोखर पर बसे सभी ने नजरअंदाज करते हुए अभी तक कब्जा जमाए हुए हैं।
 
         वही सभी ग्रामीण एकत्रित होकर एक बैठक कर अतिक्रमण करने वाले को कड़े शब्दों में कहा कि एक तो आप लोग जबरन इस पोखर पर बस गए हैं। और ऊपर से प्रतिदिन अवैध रूप प्रतिबंधित नशे का शिकार कर हो हंगामा करते हैं। जिसको लेकर समाज अश्लीलता की ओर बढ़ रहे हैं।पोखर के बगल में मुसापुर सरकारी स्कूल भी है। नशेड़ियों की हमेशा  भीड़ लगी रहती है। वहीं   ग्रामीण का कहना है कि इस पोखर पर बसे सभी व्यक्ति अक्सर आसपास के वातावरण को दूषित प्रदूषित व गंदगी फैलाते रहते है। वार्ड मेंबर लीला देवी ने स्थानीय अधिकारी से मांग की है,कि यथाशीघ्र पोखर पर से अतिक्रमण को हटाया जाए । वहीं वार्ड पंच मधु देवी ने समर्थन करते हुए बताया कि स्थानीय अधिकारी जल्द से जल्द इस पर संज्ञान ले।मौके पर ग्रामीणों ने भी दोनों महिला का समर्थन करते हुए कहा कि पोखर पर से अतिक्रमण जल्द से जल्द हटाते हुए साफ सफाई करवाए जाने की मांग की है।बैठक में कोढ़ा  पंचायत के मुखिया प्रतिनिधिभोला चौरसिया ,मूसापुर पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद नईम,प्रदीप चौरसिया वकील पासवान परिमल कुमार शर्मा ,मनोज कुमार राय , मनोज यादव, कृष्ण देव शर्मा, अमित चौरसिया,श्रवण चौरसिया, धीरज कुमार, मनोज यादव रमेश शर्मा राजीव शर्मा गोपाल शर्मा, अखिलेश शर्मा ,कैलाश महलदार,राजू महाल्दार ,अनिल महाल्दार दिलीप शाह, मिथुन मालदार निर्मल कुमार शर्मा ,दीपा शर्मा उपस्थित थे।

2 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

BIHAR

LATEST