जन अधिकार पार्टी 6ठां स्थापना दिवस पर रक्तदान किया और सरकार पर लगाए गंभीर आरोप



अमरदीप नारायण प्रसाद

दरभंगा : जन अधिकार पार्टी (लो) के 6वे स्थापना दिवस पर जिलाध्यक्ष, डॉ मुन्ना खान के रहमगंज स्थित आवासीय कार्यालय पर मंगलवार को जाप कार्यकर्ताओं के द्वारा डॉ मुन्ना खान की अध्यक्षता में हर्षोउल्लास के साथ पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया।
6वे स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं की ओर से वृक्षारोपण के साथ साथ कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ खान ने कहा पार्टी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सेवक पप्पू यादव पिछले 3 महीने से भी ज्यादा समय से एक झूठे केस में उन्हें फंसाकर सरकारी तंत्र से द्वारा अपहरण कर लिया गया। लेकिन उनके कार्यकर्ता उनके प्रति समर्पित है और उनके बताए हुए रास्ते पर अग्रसर हैं। सेवक पप्पू यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ बाढ़ में कमर भर पानी में डूबकर भी बाढ़ पीड़ितों की सहायता करना, उनके साथ बांध पर उनके सुरक्षा के प्रति समर्पित रहना एक आदत सी बन गई थी। कोरोना काल में सड़क पर निकल कर लोगों को आर्थिक मदद देना दूसरे कारोना काल लहर में लोगों के बीच दवा, ऑक्सीजन, एंबुलेंस मुहैया कराना उनकी दिनचर्या में शामिल हो गई थी, जहां बिहार की जनता एंबुलेंस की वजह से दम तोड़ रही थी उसी क्रम में जब सेवक पप्पू यादव ने चुरा कर रखे गए एंबुलेंस का पर्दाफाश किया तो बीजेपी के हुक्मरानों को अच्छा नहीं लगा, बेलेबल सेक्शन में भी पिछले 3 महीनों से ज्यादा कैद करके रखा हुआ है। आज अगर वह बाहर होते तो बाढ़ पीड़ितों के बीच में मौजूद होते हैं बिहार में डबल इंजन की निकम्मी सरकार जो हर तरह से निरस्त है अफसरशाही हावी है जहां अपराधी खुलेआम तांडव मचा रहे हैं शराब माफिया घर-घर शराब पहुंचा रहे हैं जहां दिन दे हारे बेटियों की इज्जत लूट ली जाती है। उस सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है मैं बिहार की जनता से यह पूछना चाहता हूं पिछले 3 महीनों में कौन सा नेता है जो किसी भी दुख की घड़ी में आपके पास पहुंचा है सेवक पप्पू यादव एक ऐसा मसीहा है जो न दीन देखता है ना रात देखता है जहां कोई आपदा होता है वहां करने के लिए मौजूद होता है। बिहार की जनता ऐसे सेवक के लिए जो कि मैं बीमार पड़ा डीएमसीएच में इलाज करा रहा है। 3 माह हो गए मगर उसके समर्थन में सड़क पर नहीं दिखी मैं पूछना चाहता हूं बिहार की जनता से कब तक आप जात-पात व जाति-धर्म के नाम पर किसी भी पार्टी के बंधुआ मजदूर बने रहेंगे तोड़िए ईन जंजीरों को अपना और अपने बच्चों के भविष्य के खातिर जन अधिकार पार्टी के छठवें स्थापना दिवस पर पप्पू यादव को मजबूत कीजिए ताके बिहार की दिशा और दशा को बदलने में आपका सहयोग हो। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉक्टर मुन्ना खान एवं प्रधान महासचिव चुनमुन यादव, केलावा कई लोगों ने रक्तदान किया जाप के कार्यकर्ताओं में सुनील यादव, सोनू राम, दीपक झा कुणाल पांडे, काशिफ इकबाल, मोनू ब्रावो,अकलीयत जिलाध्यक्ष, पप्पू सरदार,विभा देवी,भारती सिंह, चंद्रकांत सिंह,पुतुल बिहारी, नफीस खान, दस्तगीर अंसारी,डॉ वीरेंद्र पासवान,मिन्नतुल्लाह अंसारी सहित और कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST