विभूतिपुर में नागपंचमी पर हजारो साँपो से खिलौना की भांति खेलते लोग...


अमरदीप नारायण प्रसाद

 समस्तीपुर : विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन बाजार स्थित माँ भगवती मंदिर मे धूम धाम से नागपंचमी का त्यौहार मनाया गया।
नरहन बाजार से हजारो साँपो का जुलुस हर साल की भांति इस साल भी बड़े हर्षोउल्लास के साथ हजारो हजार साँपो के साथ पुजारी के साथ भक्तों के रैला निकला और बाजार होते हुए नदी में जाकर पुजारी ने स्नान किया और नदी के अंदर से भी दर्जनों साँपो को निकाल कर देखने वालों के दाँत तले अंगुली काटने पर मजबूर कर दिया खाली हाथ पुजारी स्नान करने जाते है और हर एक डुबकी में एक साँप अपने साथ निकलते जाते है हर पुजारी ये करतब दिखाते  गए।
इस दौरान भगत और और उनके लोगो ने तरह तरह के सापों का करतब दिखाया ऐसी मान्यता है कि इस पूजा को करने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है और सर्पदंश का डर भी दूर होता है। पंचांग के अनुसार सावन माह की शुक्ल पक्ष के पंचमी को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है।
बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन में सैकड़ो वर्षो से इस पूजा को करते आ रहे है इस पूजा के करने से लोगो की मान्यता है कि गांवों में भीषण संकट आपदा से इस्वर रक्षा करते है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST