पर्यावरण संरक्षण संघ के द्वारा पर्यावरण सखी के बीच नेपकिन सेनिटरी का वितरण किया गया


अमरदीप नारायण प्रसाद

बिहार : समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में पर्यावरण संरक्षण संघ के द्वारा पर्यावरण सखी के बीच नेपकीन सेनेटरी पैड का वितरण किया गया वितरण कार्य पर्यावरण संरक्षण संघ के सेवा ही संकल्प यात्रा रथ से घूम घूम कर किया गया।समाज के पढ़ा लिखा युवा देश के बहुमूल्य समपत्ति होते है आज के युवाओ ने समाज सेवा के साथ साथ जीवन के सबसे बहुमूल्य काम पर्यावरण संरक्षण के काम करके समाज देश ही नही पूरी मानव जाति के लिए जीवन के बहुमूल्य समय देकर धरती माँ को एक बार फिर से हरियाली रूपी पेड़ पौधों से आच्छादित करने में अहम योगदान दे रहे है
ऐसे युवाओ से समाज के अन्य लोगो को प्रेरणा लेने चाहिए और एप्ने जीवन मे काम से कम 10 पेड़ जरूर लगाना चाहिए क्योंकि जब मनुष्य दुनिया छोड़कर जाते है तो अंतिम क्रिया में भी एप्ने साथ 9 पेड़ साथ मे ले जाते है इस लिए धरती माँ के कर्ज को अनिवार्य रूप से धरती के हर व्यक्ति को पौधा रोपण करना चाहिए।
इस कार्य में नेताजी अमरकांत कुशवाहा वसुधा केंद्र संचालक निरंजन कुमार सिंह मोहम्मद मुस्तफा  विपिन कुमार दीनानाथ सिंह अविनाश कुमार चौधरी संगीता कुमारी बबीता कुमारी गीता कुमारी राजकुमार सिंह इत्यादि लोग थे

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST