आरा : बिहार सरकार के फैसले से नाराज आरण्य देवी मंदिर के महंत टीम के साथ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे



विकास सिंह

आरा : बिहार सरकार के कोरोना महामारी के फैसले से नाराज आरा में आरण्य देवी मंदिर के महंत मनोज बाबा अपनी टीम के साथ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे गए। सरकार ने सावन माह में शिवालय-मंदिर बंद रखने का आदेश दिया है ताकि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोक जा सके।सरकार के फैसले के विरोध में आरा शहर के प्रसिद्ध माँ आरण्य देवी मंदिर के महंत मनोज बाबा अपनी टीम के साथ सरकार का विरोध कर रहे हैं।आरण्य देवी मंदिर के गेट के बाहर सभी एकजुट होकर धरना पर बैठ गए है।
मंदिर के महंत मनोज बाबा ने कहा कि सरकार अपने गाइडलाइंस के अनुसार मंदिर खोलने का निर्देश जारी करें जिसका अनुपालन करते हुए हम सभी कोरोनावायरस गाइडलाइंस को देखते हुए मंदिर को खोल सके। हर जगह नेताओं का सम्मेलन चल रहा है जहां सैकड़ों भीड़ इकट्ठा हो रही है उस जगह पर कोरोनावायरस नहीं फैल रहा है लेकिन मंदिरों में कोरोना वायरस कैसे फैल सकता है। कोरोनावायरस का हवाला देकर सरकार मंदिर बंद करवा रही है जो सरासर गलत है जो ऐसा नहीं होना चाहिए। सावन माह में सभी श्रद्धालु मंदिरों में पूजा अर्चना करने आते है लेकिन 2 साल से सरकार मंदिरों को बंद करवा कर रखी है। हम सभी पुजारी सोशल मीडिया से पिछले कोरोना महामारी में लोगों को घर में रहने का अपील कर रहे थे। हम सभी पुजारियों की मांग है कि जल्द से जल्द मंदिरों को खुलवाया जाए वरना हम सभी अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहेंगे।बता दें कि आरण्य देवी मंदिर का रहस्य बहुत ही पुराना है यहां जो भी भक्त आते हैं उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST