महंगाई रोक के नाम पर राजद कार्यकर्ताओं ने कोवि़ड प्रोटोकॉल का उड़ाया धज्जियां...



अमरजीत सिंह 

भागलपुर: बढ़ती महंगाई के विरोध में राजद  कार्यकर्ताओं ने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत प्रतिवाद मार्च निकालकर केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, राजद कार्यकर्ता जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से स्टेशन परिसर पहुंचे जहां जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव और नाथनगर से राजद विधायक अली अशरफ सिद्धकी के नेतृत्व में बैलगाड़ी पर सवार होकर और पैदल जुलूस के शक्ल में स्टेशन चौक लोहिया पुल पटल बाबू रोड घंटाघर होते हुए केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए समाहरणालय गेट पहुंचे, जिसके बाद राजद का शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलकर महंगाई कम करने को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा ,प्रदर्शनकारी राजद कार्यकर्ताओं का साफ कहना था कि केंद्र में मोदी सरकार के नीतियों के कारण देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, और सरकार को आम लोगों से कोई सरोकार नहीं रह गया है,
आंदोलनकारियों ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के साथ-साथ रसोई गैस और खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से देशवासी परेशान हैं, अगर सरकार महंगाई पर रोक नहीं लगा सकती है तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए....

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST