-->

मेरी ब्लॉग सूची

स्टूडेंट्स हित के लिए छात्र जदयू नवगछिया में आयोजित आमसभा...

स्टूडेंट्स हित के लिए छात्र जदयू नवगछिया में आयोजित आमसभा...



अमरजीत सिंह

भागलपुर : छात्र जदयू जिला अध्यक्ष अमन कुमार आनंद के नेतृत्व में डिलिजेंस कोचिंग सेंटर के लिए एक सभा का आयोजन किया गया जदयू जिला अध्यक्ष अमन कुमार आनंद ने मीडिया को बताया कि इंटरमीडिएट तथा ऑनर्स में एडमिशन लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने के लिए एक सभा का आयोजन किया गया है
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि छात्र हित के लिए इस मुद्दे पर भी बात किया गया है जिला अध्यक्ष अमन आनंद ने बताया कि 20 जुलाई मंगलवार को छात्र जदयू प्रवक्ता तथा पुलिस जिला नवगछिया के सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष की सूची तैयार किया जाएगा इसी के साथ नई जिम्मेदारी दी जाएगी इस मौके पर अमन सिंह मुकेश सिंह शैलेश कुमार गोपाल अंकुर , सुमन कई कार्यकर्ता मौजूद थे......

0 Response to "स्टूडेंट्स हित के लिए छात्र जदयू नवगछिया में आयोजित आमसभा..."

एक टिप्पणी भेजें

LATEST