भागलपुर के नए एसपी सिटी बने स्वर्ण प्रभात , जिले में अब होंगे क्राइम कंट्रोल



अमरजीत सिंह संवाददाता भागलपुर

 पटना :- भागलपुर आईपीएस अधिकारी का ट्रांसफर लगातार फेरबदल राजधानी पटना में हो रहा है , इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है हाल में ही भोजपुर औरंगाबाद के एसपी को हटाया गया है और पटना हेड क्वार्टर उसे बुलाया गया है इन्हीं में एक आईपीएस अधिकारी है 
स्वर्ण प्रभात जिन्होंने भागलपुर की एसपी सिटी पद पर प्रतिनियुक्ति किया गया इससे पहले नवनियुक्त भागलपुर एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात पटना में बतौर एसएसपी विधि व्यवस्था पदस्थापित थे स्वर्णप्रभा 2017 बैच बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी है वह मूल रूप से भोजपुर के रहने वाला है उन्होंने 105 रन के साथ यूपीएससी की परीक्षा पास की थी स्वर्ण प्रभात भोजपुर के तरारी प्रखंड के रहने वाला है 
स्वर्ण प्रभात आईपीएस एक बेहतरीन पुलिस के नाम से जाने जाते हैं पटना में उन्होंने कई संगीन मामले मैं बेहतरीन कार्य किया है  भागलपुर में नवनियुक्त एसपी सिटी की प्रतिनियुक्ति के बाद जिले में डबल मर्डर की बरसात से जहां एक और सनसनी का माहौल है वहीं दूसरी ओर शहर के नए एसपी सिटी मिलने से कानून व्यवस्था में मजबूती बढ़ने की उम्मीद दिखाई दे रही है

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST