बड़े बेशर्म है भागलपुर के जिम्मेदार , शुद्ध पानी के लिए तड़प रहे हैं लोग



अमरजीत सिंह  

भागलपुर : आए दिन भागलपुर नगर निगम प्रशासन की कार्यशैली से शहरवासी नाराज रहते हैं , कभी कूड़ा डंपिंग को लेकर नगर निगम प्रशासन सवाल के घेरे में रहते हैं तो कभी , क्षेत्र में सही ढंग से काम नहीं करने को लेकर , नगर निगम की कार्यशैली से नाराज हुए लोग बुधवार को नगर निगम परिसर में धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग को पूरी करने की बात कही अगर मांग पूरी नहीं होती है तो नगर परिसर में वार्ड नंबर 43 के पार्षद प्रतिनिधि के साथ सैकड़ों ग्रामीण नगर निगम परिसर में प्रदर्शन करेंगे , मीडिया को जानकारी देते हुए 43 नंबर वार्ड के पार्षद ने बताया कि व्हाट 43 महीने तक की शुद्ध पानी भी नगर निगम प्रशासन उपलब्ध नहीं करा  पाया है
 जिससे की आम राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कई बार नगर निगम प्रशासन मेयर डिप्टी मेयर समेत कई अधिकारियों को आवेदन देकर अपनी मांगों को पूरी करने के लिए कहा लेकिन नगर निगम प्रशासन एक नहीं सुना इलाके में गंदगी और सरकार स्वच्छ भारत अभियान की दवा नगर निगम प्रशासन को सवाल की घेरे में ले लेता है भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त बंदना किन्नी से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों पर सवाल किया गया था तो उन्होंने पत्रकारों को चुप कराने के लिए झूठे मुकदमे में फंसाने की भी बात कही थी और शट अप तक है डाली थी.. 

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST