चंद घंटों की बारिश में फिर पानी-पानी हुई राजधानी, विधानसभा परिसर सहित कई इलाके जलमग्न

पटना :- बिहार में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। राजधानी पटना समेत सूबे के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। हवा के साथ-साथ तेज बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है। रविवार की शाम 4 बजे तक लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। पटना में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। बिहार विधानसभा परिसर में बारिश का पानी घुस गया है। विधानमंडल के आस-पास भी जलजमाव की स्थिति देखने को मिल रही है। 



एसकेपुरी, बोरिंग रोड, एक्जीविशन रोड, पीएनटी कॉलोनी, श्रीकृष्णपुरी, पटेल नगर सहित पटना के कई इलाकों में भी भारी बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। विधानसभा के चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवा का प्रभाव बढ़ने से बारिश हो रही है। रविवार को राजधानी पटना में भी बारिश ने दस्तक दे दी है। माना जा रहा है कि अगले दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। बीते दिन उत्तर बिहार के अधिकतर इलाकों में जोरदार बारिश हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अधिक सक्रियता दिखा रहा है। वातावरण में नमी बढ़ रही है।

आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक गया जिला के गया सदर, बेलागंज, वजीरगंज, मानपुर, बोधगया, टनकुप्पा, फतेहपुर, कोंच, टेकारी, गुरारू, परैया, खिजरसराय, अत्तरी, बथानी, मोहड़ा, गुरूआ, आमस, बांके बाजार, इमामगंज, डुमरिया, शेरघाटी, डोभी, मोहनपुर, बाराचट्टी प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है. 


रोहतास जिला के सासाराम, शिवसागर, चेनारी, करगहर, कोचस, नोखा, डेहरी, अकोढ़ीगोला, नौहट्टा, रोहतास, तिलौथु, बिक्रमगंज, काराकाट, नासरीगंज, दावथ, रायपुर, संझौली, सूर्यपुरा, दिनारा प्रखंड में भी अलर्ट घोषित किया गया है.

पटना जिला के  पटना सदर, सम्पतचक, फुलवारी शरीफ, फतुहा, दनियावाँ, खुसरूपुर, अथमलगोला, मोकामा, बेलछी, घोसवरी, पंडारक, बख्तियारपुर, बाढ़, मसौढ़ी, पुनपुन, धनरूआ, दानापुर, मनेर, बिहटा, नौबतपुर, पालीगंज, दुल्हीनबजार और बिक्रम प्रखंड में चेतावनी जारी की गई है.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST