जन शिक्षण संस्थान समस्तीपुर के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत पूसा में डॉ राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय के प्रांगण में वर्मि कम्पोस्ट का प्रशिक्षण कराया गया



अमरदीप नारायण प्रसाद

 समस्तीपुर : पुसा में वर्मी कंपोस्ट का परीक्षण हुआ जो 15 जुलाई 2021 से 21 जुलाई तक चलेगी कार्यक्रम का नेतृत्व नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के अंतर्गत एकता युवा मंडल सैदपुर के अध्यक्ष मो० एजाज ने किया। प्रशिक्षण टेनर डॉ शंकर झा एवं नवीन कुमार रजक ने दिया ।
  जिला निर्देशक अमरदीप कुमार ने बताया कि जिस तरह युवतीओं अभी पढ़ाई पूरा करने के बाद स्वरोजगार के अवसर तलाश में है इसी उद्देश्य से जुड़ने के लिए वर्मी कंपोस्ट प्रशिक्षण को कराया गया युवतीयों ने काफी कुछ सीखने के बाद उन्होंने संकल्प लिया अपने जीविका उपार्जन के लिए काम करेंगे और लोगों को भी जुड़ेंगे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी इरशाद आलम ने भी युवतीयों को बताया कि अधिक से अधिक स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने को युवतीओं को कहा गया मौके पर सह  कार्यक्रम  पदाधिकारी रामनरेश सिंह मो० अजमत, जयप्रकाश कुमार सिलाई प्रशिक्षण टेनर  गीता कुमारी ,ब्यूटीशियन टेलर कविता कुमारी खुशबू  कुमारी, विभा कुमारी, मनीषा कुमारी ,प्रीति कुमारी खुशबू कुमारी ,सुधा कुमारी, विनिता कुमारी, रुची कुमारी, अंजली कुमारी ,फतुल कुमारी, राधा कुमारी अनिता कुमारी सुलेखा कुमारी नेहा कुमारी आदि लोग उपस्थित थे

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST