अपने बिमार पत्रकार साथी के सहयोग में एक साथ खड़े दिखें भोजपुर प्रेस क्लब आरा संगठन के सदस्य...



बेहतर इलाज के लिए हर संभव मदद करने का दिया भरोसा

चिकित्सकों ने भी दिया पत्रकारों भरपूर साथ

भोजपुर प्रेस क्लब आरा के अध्यक्ष रजनीश त्रिपाठी ने कहा परस्पर निस्वार्थ सेवा और सहयोग हमारे संगठन की नींव है

रिपोर्ट:-विकास सिंह

आरा : मानव जीवन में मित्रता से बड़ा कोई संबंध नहीं होता है।दोस्त वो होते हैं जो सुख और दुख में परस्पर एक दुसरे के लिए चट्टान की तरह हमेशा खड़े रहते हैं।पत्रकारिता हित में इन्ही किवदंतियों को दोहराते नजर आए भोजपुर प्रेस क्लब आरा संगठन के सदस्य।जहां अपने बिमार साथी के मदद के लिए सभी पत्रकार एकजुट दिखें।
दरअसल दैनिक अखबार के वरीष्ठ पत्रकार व भोजपुर प्रेस क्लब आरा के मीडिया प्रभारी डॉ पंकज कुमार सुधांशु की तबियत कई दिनों से खराब चल रही है।इस खबर की जानकारी जैसे ही अन्य मीडिया कर्मियों को मिली उनके बीच काफी चिंता का भाव हो गया।जिसके बाद प्रेस क्लब से जुड़े उनके साथी बेहतर इलाज के लिए बिमारी से संबंधित प्रख्यात चिकित्सक व न्यूरो फिजिशियन डॉ रंजीत कुमार सिंह के यहां दिखलाया।डॉ रंजीत सिंह ने भी पत्रकारों का हौसला बढ़ाते हुए उनका हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया और पत्रकार डॉ पंकज सुधांशु को जल्द ठीक करने का आश्वासन भी दिया।
बिमार पत्रकार साथी के ट्रीटमेंट सही तरीके से हो उसके लिए सभी पत्रकारों की टीम को बधाई देते हुए भोजपुर प्रेस क्लब आरा संगठन के अध्यक्ष रजनीश त्रिपाठी ने कहा कि इसी तरह सभी साथी एक दुसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार रहें।ताकि किसी भी विपरीत प्रस्थिति के संकट में पड़़े जिले का कोई भी संस्था या संगठन से जुड़े पत्रकार हो उनकी मदद हम लोग पूरी सेवाभाव से करेंगे।हमारे संगठन और उससे जुड़े सभी सदस्यों का भी यही मकसद है कि हम पत्रकारिता हित के लिए सदैव खड़ें रहेंगे और समस्याओं का मिलजुल कर समाधान भी करेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST