झोलाछाप डॉक्टरों के सुई से एक बच्चे की हुई मौत , परिजन ने जमकर किया बबाल


अमरजीत सिंह 


भागलपुर :- झोलाछाप डॉक्टरों के सुई से एक बच्चे की मौत हो गई मौत के बाद परिजन निजी क्लिनिक पहुंचकर जमकर बवाल काटा मौका देख आरोपी डॉक्टर फरार हो गया मृत बच्ची की पहचान विक्रम तांती के 4 वर्ष पुत्र अंजनी कुमारी बताई जा रही है परिजन मीडिया से बात करते हुए बताया कि अंजनी कुमारी बचपन से ही ननिहाल सबौर स्थित बाबूपुर गांव में रहती थी , मंगलवार को अचानक बुखार आया था जिसका उपचार के लिए गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर लक्ष्मण मंडल से इलाज कराने के लिए पहुंचे थे बुधवार की सुबह झोलाछाप डॉक्टर ने 4 वर्षीय बच्ची को सुई लगाया जिसको कि अचानक उनकी और तबीयत खराब हो गई आनन-फानन में परिजन उसे सबॉर रेफरल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया परिजन समय ना कब आते हुए भागलपुर के अनेक डॉक्टरों के पास ले गया जहां पर गंभीर स्थिति को देखते हुए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया , 4 वर्षीय बच्ची अंजनी कुमारी की मौत रास्ते में ही हो गया घटना के बाद अंजनी कुमारी की मां की स्थिति रो रो कर बुरा हाल बन चुका है जो फिलहाल निजी अस्पताल में भर्ती है


परिजन थाने में कराएंगे प्राथमिकी दर्ज 

मृतक के पिता विक्रम झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराएं और झोलाछाप डॉक्टरों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे बरहाल परिजन की ओर से साबॉर थाना को घटना की सूचना दे दी गई है खबर लिखे जाने  तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंचा था ...

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST